STORYMIRROR

Indu Jhunjhunwala

Tragedy

4  

Indu Jhunjhunwala

Tragedy

जिन्दगी की जंग

जिन्दगी की जंग

1 min
151

रोज लडती है वो

जिन्दगी की जंग

 मासूम तीन बच्चे

 और बूढे लाचार माँ बाप

 तन पर चिथडे से कपड़े

 

बिना चप्पलों वाले पैरो को आजमाती  

उस ऊँची इमारत के बाहर

 बासँ वाली सीढ़ियों से चढती 

सिर पर एक पतीला -सा  

भरा जिसमें कोई पदार्थ 


खिड़की से देखती रहती मैं हर रोज  

डगमगाते उसके कदम सहम जाता मेरा मन  

खाली उस पतीले को  

लेकर उतरती उस बांस के

आड़े तिरछे बंधन से  

मैं देखती नीचे

 

डरी सहमी सी उस मासूम बच्ची को

 शायद उसकी बेटी थी वो

 सीख रही थी माँ के ये गुर 

जीवन से लडने के


 या मौत को करीब से जानने के ! 

हर रोज जीती मर रही है वो

 बच्चों के पेट की भूख मिटाने  

बूढे माँ बाप की दवाई के पैसे जुटाने


और फिर कुछ बच जाए तो

अपने पेट में डालने  

क्योंकि अगले दिन फिर से लड़नी है 

उसे 'इन्दु' जिन्दगी की जंग।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy