जिन्दगी दे कर गुजर जाना है
जिन्दगी दे कर गुजर जाना है
उदास हो क्यों सोच के कल की,
हँस के सोचो इस पल की,
क्योंकि हर दिन खुशी उमंग का,
कई रंगीन रंगों की तरंग का।
ठान लेना है,
खुद में बदलाव लाना है,
बनके मृग पक्षी,
विहान में नृत्य दिखाना है।
पल नया था ,
और है भी,
सिर्फ खुद को छिपाना है,
नये दौर कुछ करके, किसी को,
जिंदगी दे कर गुजर जाना है।
