" जीवन साथी "
" जीवन साथी "
मुझे तुम साथ ले लौगे
नहीं कुछ और मैं चाहूँ
तुम्हारे साथ ही रहकर
मिलन के गीत मैं गाऊँ
चलेंगे साथ ही मिल के
नई दुनिया बसायेंगे
रहेंगे प्यार से दोनों
जमाने को दिखायेंगे
कभी थक जायेंगे हम तो
सहारा तुमको बनना है
कदम जो लड़खड़ाये तो
दिलासा तुमको देना है
कहीं रुकना नहीं हमको
हमें मंज़िल को पाना है
रुकावट मिल भी जाए तो
उसे मिलकर हटाना है
समय है साथ रहने की
नहीं तुम दूर अब जाओ
बनो तुम हमसफ़र मेरा
मेरे संग गीत तुम गा लो !!