STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Romance Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Romance Inspirational

जीवन‌ में सावन

जीवन‌ में सावन

1 min
226

जीवन में आया सावन पर बरसात अभी बाकी है

बूंदें कहाँ बरस रही क्यों रूठा हुआ हमसे साकी है


आशा है कुछ प्यार भरी बूंदें धरती पर भी बरसेगी

रिमझिम बरसकर उपवन की हर कलियाँ महकेगी


अब तो बिन बरसात जैसे विरह की बेला लगती है

जब व्यंग्य करते लोग चोट हृदय पर गहरी लगती है


तिमिर घन में जब कौंध आई जोरदार बिजलियाँ

सौंधी खूशबू के आते खोल दी सब बंद खिड़कियाँ


बरसात के इस मौसम में महक उठी थी हर डाली

पिया मिलन की आस चमक रही गालों की लाली


बिन बरसात जैसे व्यथा को फिर पंख लगने लगे

मध्यम-मध्यम स्वप्न के भी घाव अब उगने लगे हैंI


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract