जीवन का मार्ग
जीवन का मार्ग
उगते हुए सूरज को देखो ,
अंधेरे को प्रकाश कर देती है।
बुराई को त्याग कर देखो ,
सत्य की प्रकाश नजर आता है।
उड़ते हुए पंछी को देखो ,
जीने की राह मिल जाएगी।
आसमान को देखो,
तारे नजर आता है।
मीठी वाणी बोल कर देखो,
जिंदगी संवर जाएगी।
सत्य के मार्ग पर चल कर देखो,
जीवन की सच्चाई नजर आएगी।
प्रभु को मन में बसा कर देखो,
जीवन में प्रभु की कृपा मिल जाएगी।
