राखी
राखी
एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं है ।
भाई का प्यार किसी से कम नहीं है ।
मेरे भाई, मेरे भाई,
राखी का मतलब प्यार भाई ।।
रेशम के धागों में बहन का प्यार है।
भाई के जीवन में खुशियां बाहर है।
मेरे भाई, मेरे भाई,
राखी का मतलब प्यार भाई ।।
जनम, जनम के भाई का प्यार है ।
मिलता रहे भाई का उपहार है ।
मेरे भाई, मेरे भाई,
राखी का मतलब प्यार भाई ।।
युगों, युगों की यही कहानी है ।
रक्षाबंधन का वचन निभानी है ।
मेरे भाई, मेरे भाई,
राखी का मतलब प्यार भाई ।।
रेशम की डोर लेकर आती है ।
भाई का रक्षा सूत्र लेकर जाती है।
मेरे भाई, मेरे भाई,
राखी का मतलब प्यार भाई ।।
