करुणा भाव
करुणा भाव
करुणा का सागर है,
ममता का सागर है ।............
दया भाव जब जगता है ।
जीवन बड़ा निराला है ।
सुख -दुख में होता है ।
करुणा भाव का प्यारा है ।
करुणा का सागर है.............
दीन दुखियों की सेवा करना ।
दया भाव जगाना है ।
दया भाव जगाए हम ।
दुनिया में पहचान बनाए हम ।
करुणा का सागर है ..........
प्रेम का नाता गरीबों दाता
सेवा भाव जगाना है ।
मां की ममता में करुणा भाव होता है।
सब के दिलों में दया भाव जगाना है।
करुणा का सागर है................
