कविता -मेरी प्यारी बेटियां
कविता -मेरी प्यारी बेटियां
1 min
121
बेटियां बेटियां ,
मेरी प्यारी बेटियां।
मेरे जीवन में आई है।
बिटिया बनकर आई हैं।
जीवन में खुशियां लाई है।
मां की ममता का छाई है।
बेटियां बेटियां ,
मेरी प्यारी बेटियां।
आंगन की किलकारी हो।
सुख-दुख की पहचान हो।
पापा की तो परी हो।
मम्मी की जान हो।
बेटियां बेटियां ,
मेरी प्यारी बेटियां।
फूलों जैसी मुस्कान तेरी।
दो कुलों की शान हो।
घर संसार चलती हो।
भोली भाली सी लगती हो।
बेटियां बेटियां ,
मेरी प्यारी बेटियां।
