गुरु महिमा
गुरु महिमा
गुरु की महिमा अपरंपार ।
जग में होता है कल्याण ।
जय हो जय हो महान ।।
सत्य का मार्ग दिखाएं ।
बच्चों का भविष्य बनाएं।
खेल खेल में शिक्षा जगाएं ।
जय हो जय हो गुरु महान ।।
भौंरा बाटी से ज्ञान कराएं ।
गुरु ने जीवन का पाठ पढ़ाए ।
शिक्षा की रोशनी जगाए ।
नए रूप में नए ज्ञान ।
बच्चों को दिया ज्ञान ।
जय हो जय हो गुरु महान ।।
राष्ट्रहित में राष्ट्र निर्माण ।
नन्हे-मुन्ने सीखे ज्ञान ।
शिक्षक दिवस पर करे सम्मान ।
गुरुओं को को करो प्रणाम ।
जय हो जय हो गुरु महान ।।
नवाचारी से शिक्षा ज्ञान ।
नैतिक मूल्यों की पहचान ।
गीत कहानी से सीखें ज्ञान ।
शिक्षा देकर बनाएं महान ।
जय हो जय हो गुरु महान ।।
