कृष्ण भजन
कृष्ण भजन
1 min
306
कृष्ण कहूं या राम,
मुरलीमनोहर श्याम ।।
मन में राम,दिल में श्याम ,
मुरली मनोहर राधे श्याम ।
मन मंदिर में श्याम ,
जीवन का घनश्याम ।
कृष्ण कहूं या राम,
मुरली मनोहर श्याम ।।
द्रापर युग का कृष्ण कन्हैया,
माखन मिश्री खायो ।
देवकीनंदन कृष्ण कन्हैया,
रास लीला दिखाए ।
कृष्ण कहूं या राम,
मुरली मनोहर श्याम ।।
प्रभु की लीला अपरम्पार ,
माता यशोदा के नंदलाल ।
राम हो श्याम की महिमा,
जग में घनश्याम मिले ।
कृष्ण कहूं या राम,
मुरली मनोहर श्याम ।।
