जय अम्बे मां
जय अम्बे मां
वाह वाह क्या बात है।
नवरात्रि की रात है ।।
सुबह हो या शाम हो,
माता तेरे नाम हो।
तेरी महिमा अपरंपार ,
जग में तेरा नाम है।
वाह वाह क्या बात है ।।
जीवन के हर रूप में ,
जग में तेरा विश्वास हो ।
माता जग तेरे नाम ,
जग में तेरा धाम हो ।
वाह वाह क्या बात है।।
शेर की सवारी दाई,
मां दुर्गा का अवतार है।
मां की ममता दया का सागर,
मानव जगत का कल्याण हुआ ।
वाह वाह क्या बात है ।।
