कहीं में अब खोने लगी हूँ ...
कहीं में अब खोने लगी हूँ ...
कहीं मैं अब खोने लगी हूँ ...सही राह पर अब चलने लगी हूं
कहीं मैं अब जीने लगी हूं , सारे मुश्किलों से डट कर अब लड़ने लगी हूं
कहीं मैं अब नए ख़वाब देखने लगी हूं , उन ख़वाब को हकीकत बनाने ! अब मैं चलने लगी हूं
कहीं अब मैं सोच मैं बदलाव लाने लगी हूं , सही सोच के साथ जिंदगी बहेतर बनाने लगी हूं
कहीं अब मैं मनचली बनने लगी हूं , दिमाग़ की जगह अब दिल की बात सुन कर जिंदगी गुलज़ार बनाने लगी हूं
कहीं ना कहीं लोग अब कहने लगे है कि तुम बदलने लगी हूं , मेने कहाँ सही मैं अब जिंदगी को मैं समझ ने लगी हूं
कहीं मैं अब खोने लगी हूं , सबका अच्छा तो करना ही है पर खुद का आशियाना भी बनाने लगी हूं
कहते है लो तुम हमसे दूर हो रही , मेरी कलम ने कहाँ अब माधुरी इश पन्नों की कहानी बन रही है
कही मैं अब गुलाब की तरह खिलने लगी हूं , क्योंकि जिंदगी को खुलकर मैं अब जीने लगी हूं , नई जिंदगी से रुबरु होने लगी हूं
कहीं अब मैं जीने लगी हूं , जिंदगी के सारे लम्हों मैं खोने लगी हूं , जिंदगी के सारे रंगो मैं गुल ने लगी हूं ,जिंदगी की हर बारिश मैं अब मिलने लगी हूं ,जिंदगी की हर आग मैं अब जलने लगी हूं , जिंदगी की हर किताब मैं अब पढ़ ने लगी हूं
जिंदगी मैं ! अब मैं खोने लगी हूं , एक ऐल्बाट्रॉस बनके अपने ऐल्बाट्रॉस की खोज मैं अब मैं उड़ने लगी हूं , मैं अब खुले आसमान मैं खोने लगी हूं ......
