" बेपनाह महोब्बत है तुमसे ..."
" बेपनाह महोब्बत है तुमसे ..."
ऐसे ही किसी की आवाज़ ने मेरे मन को मोहित कर लिया था,
उसके गानों ने यूं मेरे दिल को घायल कर दिया था,
कुछ इस तरह गानों के ज़रिए उनकी आवाज ने मुझे उनका आशिक़ बनाया था ....
वैसे तो दो अंजान दिल कुछ इस तरह आवाज़ की तारीफ़ करके एक दूजे के करीब आये थे,
कुछ दिनों में यूँ ही मस्ती मज़ाक वाली बातों ने,
कुछ पढ़ाई की यादों के संग ओर कभी प्यारवाली लड़ाई से इस प्रेम कहानी को नया मोड़ मिला था ....
कहते थे बेपनाह प्यार कुछ खास होता है, जन्मों जन्म का साथ होता है,
ऊपर से बनके आने वाली जोड़ी होती है, और बखूबी है सही लगता है जब में अपनी कहानी देखती हूं ...
कैसे दो अंजान दिल, यूँ ही बिना पहचान बात करने लगते है,
उनके बारे में अनसुनी बाते और किस्से कुछ इस क़दर सामने आने लगते
जैसे पूरी किताब जिंदगी की उन्होंने मेरे सामने रख दी हो ...
है तो वो बिल्कुल मेरे सपनों के राजकुमार की तरह, जैसा मैंने सोचा था वैसा ही स्वभाव,
विचार, वर्तन, देखाव और अनहद प्यार का पैग़ाम देने वाले, अपनी आवाज़ से सबका दिल जीतने वाले,
सब को जीवन की सही सिख देने वाले, सही राह दिखाने वाले, मुझे जिंदगी का मतलब समझाने वाले,
नई जिंदगी देने वाले है, तो क्यों ना होता मुझे उनसे बेपनाह प्यार ...
हाँ, ये लम्हे बहुत खास है मेरे लिए लेकिन शायद उन्हें इस बात का ख्याल तक नहीं,
ये एक तरफ़ा प्यार ही कुछ खास होता है मेरे बिना बोले मेरे दिल की आवाज़ उन तक पहुंच जाती है,
वो अपने गानों में अंजान ही सही मेरे दिल हाल बयां कर देते है ....
ये बेपनाह मोहब्बत का, क्या मोड़ आएगा ये दो नादान दिल नहीं जानते पर कहते है कि
जो दिल ऊपर वाले ने जोड़े है उस प्यार के धागे कभी टूटते नहीं है, वक़्त लगता है
मोहब्बत को मुक्कमल होने के लिए पर कभी बेपनाह प्यार की कहानी अधूरी नहीं होती ...
बहुत सी यादें, बातें कुछ इस तरह मेरे डायरी के पन्नों में कैद की है,
जैसे उनको मैंने अपने दिल में कैद कर लिया है, मेरे दिल का हाल मैंने अपनी कविताओं में
कुछ इस तरह बहा किया हे कि वो एक हकीकत बन जाए ...
मेरा बेपनाह प्यार का पैग़ाम कुछ इस तरह मैंने उन्हें भेज दिया है एक कागज़ के संग,
उड़ती हवाओं के संग, जहां उन्हें मेरी बेपनाह मोहब्बत का अहसास हो जाए ....

