STORYMIRROR

Ustaad kalamkaar

Abstract

4  

Ustaad kalamkaar

Abstract

याद रह जाती

याद रह जाती

1 min
269

       

रह नहीं सकता तुम्हारे बिना मैं एक पल भी !

कही हुई तुम्हारी हर बात दिल मे रह जाती है !

चली गयी हो दूर मुझसे भले ही तुम !

मगर दिल मे तुम्हारी आज भी याद रह जाती है !


जाती हो जब दूर मुझसे सब सुना रहता है !

तुम्हारी कही हुई बात दिमाग़ मे रहती है !

भले ही छोड़ दिया है तुमने मुझे हालात से हारकर !

लेकिन तुम्हारी याद रह जाती है !


पास तुम मेरे नहीं हो मगर दूर भी नहीं !

तुम्हारे साथ जो वक़्त बिताया वो उसकी यादे साथ रह जाती है !

भले ही छोड़ दिया तुमने मुझे बेवज़ह !

मगर याद रह जाती है !


बाते हम घंटे जो करते रहते थे मुसलसल !

वो बाते तुम्हारी मुझसे भूली नहीं जाती है !

साथ है मेरे आवाज़ तुम्हारी जो कानों में गूंजती है मेरे !

तुम नहीं हो साथ मगर तुम्हारी याद रह जाती है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract