मिलकर बिछड़ना क्यों होता है
मिलकर बिछड़ना क्यों होता है


साथ रहते है फिर दूर क्यों चले जाते है !
करीब रहकर दूर क्यों जाना होता है !
मज़बूरी क्या होती है आखिरकार उनकी !
मिलकर बिछड़ना क्यों होता है !
कभी इतने करीब होते है जैसे जन्मों के साथी हो !
हालातो के आगे उनको क्यों हारना होता है !
अनजान बन जाते है जैसे जानते ही नहीं !
मिलकर बिछड़ना क्यों होता है !
खुशी के पलो को भूल जाते है जो उन्होंने साथ में बिताये !
वफ़ा नहीं करते कस्मे-वादों को भूलना क्यों होता है !
जब रह नहीं सकते एक-दूसरे के बिना हाथ क्यों छोड़ते है !
और उन्हें मिलकर बिछड़ना क्यों होता है !
बिखर जाते है पत्तों की तरह अंधेरा हो जाते है उजाला आने से पहले !
समाज के खिलाफ अपनी भावना को क्यों रोकना होता है !
हार क्यों जाते है लड़ने से पहले और आत्महत्या क्यों करते है !
फिर मिलकर बिछड़ना क्यों होता है !