पेड़ पौधे लगाए प्रकर्ति को बचाये
पेड़ पौधे लगाए प्रकर्ति को बचाये
गन्दी दुर्गन्ध आती है जब प्रदूषण फैलता है!
सही उपयोग करे जल का उसको बर्बाद ना करे प्रदूषण को हटाए!
जल बर्बाद ना करे ना पॉलीथिन को ना जलाये!
पेड़ पौधे लगाए प्रकर्ति को बचाये!
गाडी का उपयोग कम करे हानिकारक धुया निकलता है जिससे!
कम दूर होने पर पैदल चलके जाए साइकिल को चलाये!
व्यायाम करे अधीन ना हो सुख -सुविधा के अपनी!
पेड़ पौधे लगाए प्रकर्ति को बचाये!
पेड़ पौधो का होना अनिवार्य है साँस लेने में परेशानी होंगी नहीं तो!
ना प्रदूषण फैलाये स्वच्छ रखे आस -पास का वातावरण इस सन्देश को फैलाये!
साफ़ रखे अपने आस - पास की जगह गन्दी ना फैलाये!
पेड़ पौधे लगाए प्रकर्ति को बचाये!
मोटरसाइकिल बस जिनसे दुआ निकलता है उनको उपयोग में कम से कम लाये!
पेड़ लगाकर हरा भरा अपना वातावरण करे और अपने कर्तव्य को निभाए!
कूड़ा - कचरा ना फेके ना फेकने दे किसी को अपने आस पास स्वच्छ रखे!
पेड़ पौधे लगाए प्रकर्ति को बचाये!
©kalamkaar
Insta : kalamkaar1517
