STORYMIRROR

Kalamkaar

Inspirational Others Children

3  

Kalamkaar

Inspirational Others Children

गुरूजी की बात का बुरा मत मानना

गुरूजी की बात का बुरा मत मानना

1 min
144


डांट दे अगर तुमको वो कभी जीवन में

उनको कभी भी बुरा मत जानना

सही समझना उनको हमेशा से

गुरूजी की बात का बुरा मत मानना

भला चाहते है तुम्हारा वो

नीचा दिखा रहें हो तुम्हें ऐसा मत मानना

निस्वार्थ भाव से अव्वल बनाना चाहते है तुमको

गुरूजी की बात का बुरा मत मानना

कठोर वो होते है और दया नहीं दिखाते है

उत्तम बनाने में तुमको लापरवाही नहीं कर सकते

वो उनको कपटी मत मानना

मेहनत कर रहें है तुम्हारे साथ दिन -रात

गुरूजी की बात का बुरा मत मानना

कामयाबी के पीछे तुम्हारी उनका ही हाथ होगा

उनके साथ कभी भी बुरा बर्ताव करके बदला लेने वाले प्रस्ताव को मत मानना

रहना उनके साथ विनम्र और आदर-सत्कार करना उनका

गुरूजी की बात का बुरा मत मानना



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational