गुरूजी की बात का बुरा मत मानना
गुरूजी की बात का बुरा मत मानना


डांट दे अगर तुमको वो कभी जीवन में
उनको कभी भी बुरा मत जानना
सही समझना उनको हमेशा से
गुरूजी की बात का बुरा मत मानना
भला चाहते है तुम्हारा वो
नीचा दिखा रहें हो तुम्हें ऐसा मत मानना
निस्वार्थ भाव से अव्वल बनाना चाहते है तुमको
गुरूजी की बात का बुरा मत मानना
कठोर वो होते है और दया नहीं दिखाते है
उत्तम बनाने में तुमको लापरवाही नहीं कर सकते
वो उनको कपटी मत मानना
मेहनत कर रहें है तुम्हारे साथ दिन -रात
गुरूजी की बात का बुरा मत मानना
कामयाबी के पीछे तुम्हारी उनका ही हाथ होगा
उनके साथ कभी भी बुरा बर्ताव करके बदला लेने वाले प्रस्ताव को मत मानना
रहना उनके साथ विनम्र और आदर-सत्कार करना उनका
गुरूजी की बात का बुरा मत मानना।