जब हमने तुम्हें
जब हमने तुम्हें
जब हमने तुम्हें,
अपने दिल में,
रहने की जगह दी थी।
जब हमने तुम्हें,
अपने दिल में,
रहने की जगह दी थी,
तब हमको यह,
पता तो था कि,
तुम किराया नहीं दोगे।
जब हमने तुम्हें,
अपने दिल में,
रहने की जगह दी थी,
तब हमको यह,
पता नहीं था कि,
तुम वहाँ अपना,
पक्का घर बना लोगे।
जब हमने तुम्हें,
अपने दिल में।
रहने की जगह दी थी।