जान
जान
हमारी जान उनमें बसती है
यह वे जानते है
फिर भी खुद की परवाह न करते हुए
मुश्किलों का सामना करते है
हम चाहते है कि वे अपना ख्याल रखें
कितनी भी मुश्किलें क्यों न आए
वे अपना ध्यान रखें
उनमें जो बसती है जान हमारी
ताकि हमेशा वह महफूज रहे
वे हमारी चाहत को
खुदगर्जी समझते है
खुदगर्ज तो खुदगर्ज ही सही
कुछ तो समझते है
हमें पता है कि
हम भी उनकी जान है
तब ही तो उनमें बसती
हमारी जान है