STORYMIRROR

EK SHAYAR KA KHAWAAB

Drama Romance

3  

EK SHAYAR KA KHAWAAB

Drama Romance

इश्क़ में बदनाम।

इश्क़ में बदनाम।

1 min
267

इश्क़ में बदनाम तो बहुत हुए।

एक मैं हुआ एक तू हुई तो कौन सी नयी बात हुई।


दोनों ने खुद इश्क़ की गली में छलाँग लगायी।

अब दोनों तैर जाये या डूब जाये कोई नयी बात नहीं।


मोहब्बत तो किसी से भी हो जाती है।

जिससे हो जाती है फिर धड़कन दिलों की रुक जाती है।


न तुझे पता लगा न मुझे पता लगा।

बस मेरे दिल की सरगम पर तेरी धड़कन का राग बैठ गया।


इश्क़बाज़ दुनिया में सच्ची मोहब्बत नहीं मिलती।

मिलती है तो भगत हमको दूर तलक निभाने वाली नहीं मिलती।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama