STORYMIRROR

इश्क

इश्क

1 min
367


आज एक बात कहनी थी मुझे

तुमसे कोई बहुत ज़रुरी 

और शून्य हो गया दिमाग का

कारखाना तुम्हारी झलक

देखते ही


मूड़ में थी आज शांत झरोखे में

कुर्सी पर बैठे सुरमई शाम के

साये में तुम्हें सोचते हुए गर्म

कॉफ़ी की लज्जत लेते घूंट घूंट

अहसासों में भरना था और

सोच में उलझते कॉफ़ी का बर्फ़

हो जाना


बाजार का रुख़ किया कुछ लेना

था शायद भूल जाते हैं ना कुछ-कुछ

कभी-कभी क्या लेना था


जाना था जरूरी काम से कहीं, और

दो कदम की दूरी पर बस का छूट

जाना कचोटता है जैसे ये सारे हादसे

 

ठीक वैसे लब पर इश्क का इ

तुम्हारे दीदार का जश्न मनाते

ठहर गया अगले डेढ़ शब्द को

हलक में ही छुपाते

 

आँखें पढ़ लो ना पूरा समझ जाओगे "इश्क"



Rate this content
Log in