STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational Others

4  

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational Others

इस तिरंगे तले...

इस तिरंगे तले...

1 min
373

हमारा तिरंगा शान है हमारी,

इस तिरंगे तले अमर उजाला है

शहीदों की शहादत की ...!


यहाँ की मिट्टी में बीज बोए हैं

हरेक वीर-वीरांगना की माता ने ...

यहाँ हर घर में हरेक पिता

भारत भविष्य को अपने सुविचारों की

सुरक्षा-कवच से बाँधकर

अपने संतान को

एक सुनागरिक बनाने का

बीड़ा उठाया करता है ...

तभी तो देश हमारा सर्वश्रेष्ठ है !

आत्मनिर्भर है !


तिरंगे की शान में

अगर कोई अलगाववादी

गुस्ताखी करने की जुर्रत करे ,

तो उस नाक़ाबिल शख्स को

हरेक हिंदुस्तानी

करारा जवाब दिया करता है !!!


यहाँ के फौजी भाई

दिन-रात भारत की

सरहदों की ईमान से

रखवाली करते हैं ।


ऐसा है देश हमारा !

ऐसी विविध संस्कृतियों की

सशक्त माला के

प्रेम-बंधन में बंधकर 

हरेक हिंदुस्तानी

बस यही नारा लगाता है :

"भारत माता की जय !!!"


ये सरदार पटेल की

एकता का महासूत्र है ,

जो किसी अलगाववादी के

फूट डालने से कभी

टूटकर बिखर नहीं सकता ... !


ये सन १८९३ को

अमेरिका के शिकागो शहर में

आयोजित विश्व धर्म महासभा के

ऐतिहासिक अवसर पर

स्वामी विवेकानंद जी के

विश्वबंधुत्व पर दिए गए

सशक्त भाषण का परिणाम है ,

जिसके आधार पर

हम सब एक सूत्र में बंधे हैं ...

आत्मनिर्भर हैं ।


यही तिरंगे की शान है !

तभी तो हम सब

एक साथ मिलकर

भारत माँ को

विश्वगुरू का सर्वोच्च स्थान

दिलाने में अपना निस्वार्थ योगदान

देने को सदैव तत्पर हैं ।


चलो, हम सब दृढ़ संकल्प लें !

भारत माँ शान में

अपना तन-मन-धन

न्यौछावर करें...!


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Action