STORYMIRROR

Suresh Koundal 'Shreyas'

Classics Inspirational

4  

Suresh Koundal 'Shreyas'

Classics Inspirational

ईश्वर का प्रतिरूप मां

ईश्वर का प्रतिरूप मां

1 min
215

घर घर कृपा बरसाने धरती पर

ईश्वर स्वंय मां के रूप में आया,

हर प्राणी पर प्यार लुटाना था

इसी लिए उसने मां को बनाया।।


सुंदर सी है मां की सूरत,

सबसे अलग उसकी पहचान।

मीठी वाणी मधुर व्यवहार,

सबसे मधुर मां की मुस्कान।।


सुख में फूलों सी महकाये,

खुशियों की महक फैलाये।

दुख में भी विचलित न हो मां 

मुश्किलों से भी ना घबराए।।


उसके कदमों की आहट से

गुंजित हो उठता घर आँगन।

सुगन्धित हो उठता कोना कोना

जब लहराए अपना आँचल।।


कोई मुसीबत आये घर पर,

मां अड़ जाती बनके ढाल।

मां है तो है हर घर मंदिर,

शक्ति सामर्थ्य की है मिसाल।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics