STORYMIRROR

Suresh Koundal 'Shreyas'

Abstract Classics Inspirational

4  

Suresh Koundal 'Shreyas'

Abstract Classics Inspirational

मन्ज़िलों की चाह

मन्ज़िलों की चाह

1 min
174

बढ़ा जा रहा हूँ एक अनजानी सी राह में

बहे जा रही कश्ती यूँ जल के प्रवाह में

हौंसले बुलंद हैं चाहे मुश्किलें हज़ार हों

कदम नहीं रुकते हैं मंज़िलों की चाह में 


साहिलों के सुकूं से है किसको इनकार 

पर तूफानोँ से भिड़ने को हो रहा हूँ बेकरार

दिल में जोश आंखों में जनून हौसले बुलंद 

संघर्ष की डगर में न है वक्त का इंतज़ार


मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ 

बाधाओं को देख तनिक सिहरा नही हूं

मन्ज़िलों को कहिए यूं इतना ना इतराएं 

सब्र रखें आ रहा हूँ ,मैं अभी हारा नहीं हूँ


ना डगमगाए कदम फ़ासले देख कर,

ना घबराये अंगारों भरे रास्ते देख कर,

झुक गई खुद बा खुद कदमों में मेरे 

वो मंजिलें बेइंतहा हौंसले देख कर.


परिंदों को मिलती हैं मंज़िलें यक़ीनन

आंधियों से भिड़ते ये उनके पर बोलते हैं

जीत लेते हैं दुनिया को अक्सर खामोशी से

इस ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract