STORYMIRROR

Shubhi Agarwal

Abstract Classics Inspirational

4  

Shubhi Agarwal

Abstract Classics Inspirational

आज का भारत

आज का भारत

1 min
87


आज़ाद भारत, सपनो का भारत 

सोने की चिड़िया का नाम है भारत 


लेकिन ना ही पूरा आजाद है भारत 

ना ही सुरक्षित है भारत 


क्योंकि यह बन गया है अत्यचारो की पहचान भारत 

जहाँ मर गया है लोगो मे इंसानियत का धर्म 


जो कर रहा पल-पल बालिको का दुष्कर्म 

बढ़ रहा जहाँ पल-पल भ्रष्टाचार 


और चल रहा नेताओं द्वारा

जनता की तिजोरियों पर वार। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract