ईश्क की तन्हाईयाँ
ईश्क की तन्हाईयाँ
तेरे ईश्क में तन्हाँ रहा हूं सनम,
मेरे दिल की गमगीनी को तू क्या जाने?
दिल से ईश्क करता हूं तुझको मै,
तू ईश्क की अहमियत को क्या जाने?
तेरे ईश्क के लिये तड़पता हूं सनम,
मेरे दिलमें लगी तड़प को तू क्या जाने?
तेरे ईश्क की प्यास लगी है तुझको,
तू ईश्क की गहराई को क्या जाने?
तेरा ही ईन्तज़ार कर रहा हूं सनम,
मेरे बिरहा के आंसुओ को तू क्या जाने?
तेरे ईश्क ने बेबस बनाया है तुझको,
तू मिलन की अधिराईयों को क्या जाने?
न कर नफ़रत इतना तुझको सनम,
मेरे ईश्क के अरमानो को क्या जाने?
"मुरली" चाहता हूं युगो से तुझको,
तू मेरे ईश्क की चाहत को तू क्या जाने?

