तेरी मेरी कहानी.....
तेरी मेरी कहानी.....
वादा है तुमसे कि फिर वादा नही करूंगा
इश्क़ है तुमसे कि झूठा इरादा नही करूंगा,
बहुत जानती हो न तुम मुझको तो फिर
कोई भी किस्सा अपना साझा नही करूंगा ,
डर नही न जो तुमको मुझे खोने का तो फिर
यकीन मानो जिंदगी तक किनारा नही करुंगा,
तू कहती है कि मै तेरे अंदर रहता हूँ तो फिर
तेरी मेरी कहानी का जिक्र दोबारा नही करुंगा,
तू कहती है कि तेरा होना हर रंग का होना है तो
फिर मै तुझको संग अपने हर रंग मे रंग दूगां,
तेरी मुस्कुराहट मे सब कुछ है बाकि तो फिर
इसमे मै कोई तुझसे समझौता नही करुंगा,
तू खुश है तो मै खुश हूँ मै खुश हूँ तो तू खुश है
इसको लेकर मै कोई भी रोजा नही करूंगा!