एक ऐसी दुनिया
एक ऐसी दुनिया
हां एक ऐसी भी दुनिया है..
जहां ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है
जहां सूरज हर रोज़ मुस्कुरा कर आता है
जहां कोई शाम मायूस नज़र नहीं आती।
जहां कोई ख्वाहिश अधूरी नहीं है
जहां आंसू बस खुशी के होते हैं
जहां बस प्यार ही प्यार है
जहां कोई रोकर नहीं सोता
जहां कोई ज़िन्दगी से नफ़रत नहीं करता।
जहां सितारों की भीड़ में भी
चांद तन्हा नज़र नहीं आता
जहां सब अपने है और
उनके चेहरे पर कोई नकाब भी नहीं हैं।
जहां सपने सिर्फ सपने नहीं रहते, हकीकत हो जाते हैं
जहां प्यार एक पवित्र रिश्ता है
जिसे छुपाने की ज़रूरत नहीं है।
जहां सुंदरता की पहचान साफ़ दिल और नियत है
जहां झूठ शब्द का कोई अर्थ नहीं है।
फुर्सत मिले तो चले आना एक बार ऐसी दुनिया में
जहां तुम्हें फिर से खुद से ही मोहब्बत हो जाएगी।