STORYMIRROR

Archana Verma

Abstract Romance

3  

Archana Verma

Abstract Romance

बैरी चाँद

बैरी चाँद

1 min
561


मोरी अटरिया पे ठहरा ये "बैरी चाँद"

देखो कैसे मोहे चिढ़ाए

दूर बैठा भी देख सके है मोरे पिया को 

मोहे उनकी एक झलक भी न दिखाए .. 

कभी जो देखूं पूरा चाँद, याद आती है वो रात 

जब संग देख रहा था ये बैरी,

हम दोनों को टकटकी लगाये ... 


बिखरी थी चांदनी पूरे घर में,

रति की किरण पड़ रही थी तन मन में 

और खोये थे हम दोनो,

घर की सारी बत्तियां बुझाये ... 

अविस्मर्णीय है वो सारी रात,

जिस का सिर्फ तू ही एक साक्ष्य 

फिर क्यों बना तू ऐसा बैरी ,

जो मोहे उनकी कोई खबर न बतलाये... 

तू भी तो विरह में जलता है,

घटता और बढ़ता है 

गुम हो जाता है अमावस को ,

सिर्फ पूनम की रात ही पूरा कहलाये .. 


एक जैसी है हम दोनों की पीर,

जी को भेदती है बन के तीर 

बड़ा भाग्यशाली है तू फिर भी,

जो अपनी चांदनी से एक दिन तो मिल पाये.. 

तू तो चमकता रहता है बिन मीत,

चाहे हो चौथ या हो ईद 

ऐसा क्या करता है तू बैरी ,

मोरा तो सारा रूप रंग मुरझाये ... 

तू अलौकिक है असाधारण भी,

सुन्दरता का उदाहरण भी 

अधूरा हो के भी मोहक लागे ,

सब देते हैं तेरी उपमायें.. 


मेरी इतनी सी है तोसे गुजरिया,

मोहे ला दे उनकी कोई खबरिया

जो चाहे तू मैं वो कर दूँगी ,

ओढ़ लूंगी तेरी सारी बलायें.... 

मोरी अटरिया पे ठहरा ये बैरी चाँद ....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract