STORYMIRROR

Archana Verma

Others

3  

Archana Verma

Others

अरमान

अरमान

1 min
397


अरमान जो सो गए थे, वो फिर से

जाग उठे हैं

जैसे अमावस की रात तो है, पर

तारे जगमगा उठे हैं…

बहुत चाहा कि इनसे नज़रें फेर लूँ

पर उनका क्या करूँ,

जो खुद- ब – खुद मेरे दामन में आ सजे हैं ….


नामुमकिन तो नहीं पर अपनी किस्मत पे

मुझे शुभा सा है,

कहीं ऐसा तो नहीं, किसी और के ख़त

मेरे पते पे आने लगे हैं …


जी चाहता है फिर ऐतबार करना,

पर पहले भी हम अपने हाथ

इसी चक्कर में जला चुके हैं……

कदम फूँक – फूँक कर रखूँ तो

दिल की आवाज़ सुनाई नहीं देगी ,

खैर छोड़ो इतना भी क्या सोचना

के चोट खाए हुए भी तो ज़माने हुए हैं…….



Rate this content
Log in