कोई तो होगा
कोई तो होगा


कोई तो होगा जो मेरे बारे लिखता होगा
मुझे हंसता देख वो भी खुश होता होगा
अपनी तनहाई में मुझसे प्यार करता होगा
जाने कैसे मुझसे बाते करे ये सोचता होगा
मेरा इंतेजार उसे तड़पाता होगा
दोस्तों मे अपने मेरी बातें करता होगा
अगर मुझे ना देख पाये किसी दिन
तो बडा़ बैचैन सा रहता होगा
कुछ दूर से एक नजर मुझे देखता होगा
खुदा से दुआ मेरे लिए करता होगा
मैं उसका कभी एक लम्हा बन जाऊं
ये इंतेजार में रहता होगा
कभी हम भी दो बातें करे
उसका दिल उससे ये कहता होगा
मैं उसकी नजरों से नजरें मिला लूं
ये खुदा से दुआ करता होगा
उसके दोनों जहां का साथ पा लू
मुझसे ऐसा प्यार करता होगा
कोई तो होगा !