STORYMIRROR

Sadhana Mishra samishra

Action

2  

Sadhana Mishra samishra

Action

हवन

हवन

1 min
347


बलिदानी की चिताओं में,

जब अगन दिया होगा !


जाने देश का,

क्या क्या हवन होगा !


बनता नहीं कोई जवान,

यूँ ही सैनिक !


देश का उसमें,

जाने क्या क्या लगा होगा !


मिटने नहीं देंगें,

यूँ ही अपने वीर योद्धाओ को !


घात लगाने की कीमत तो

तुझे रे अरि !


यहीं, इसी धरा पर,

मिट कर ही चुकाना होगा !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action