STORYMIRROR

Sadhana Mishra samishra

Abstract

3  

Sadhana Mishra samishra

Abstract

अनंत यात्रा हमारी

अनंत यात्रा हमारी

1 min
368

अनंत यात्रा हमारी,

आज हम कहां खड़े हैं

चहुँ ओर राख ही राख,

उड़ रहे हैं।


कायरों की रखी है, 

म्यान में तलवार

तटस्थों से इतिहास,

कल पूछेगा सवाल।


अतीत से हमनें,

क्या नहीं ली है सीख

आजादी की कद्र नहीं,

क्या पाई हमनें भीख।


भेड़ों के झुंड़ निकल रहे,

सड़कों पर डराने को

काफी है बस एक,

सिंह की दहाड़।


वणिकों की बुद्धि से,

करो न तुम व्यवहार

वरना कल पूछ ही लेगा,

कहाँ तुम्हारा हिंदुस्तान ?


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract