हर तरफ रोशनी सी है
हर तरफ रोशनी सी है
हर तरफ रोशनी सी है
कुछ चमक है जिंदगी की ,
कुछ उम्मीद तेरी हँसी खुशी सी है।
हर तरफ रोशनी सी है
देखो सुरज निकलकर पुकारता है
उठो जागो निकल पड़ों दुर हो
सही पर हर मंजिल अपनी सी है।
हर तरफ रोशनी सी है
हाथ लेकर चलों अपने बेगाने को ,
भूल जाओं सब गम की बातें
देखों हर माहौल में सादगी सी है।
हर तरफ रोशनी सी है
एक लम्बी साँस भरों जिंदगी की
आँखे अच्छे विचारों की खोलकर देखो
बताओं क्या दुनिया में कमी सी है।
हर तरफ रोशनी सी है।
