Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

रिपुदमन झा "पिनाकी"

Drama Romance Classics

4  

रिपुदमन झा "पिनाकी"

Drama Romance Classics

होली

होली

1 min
406


फागुन की भीनी मदभरी महकार है होली।

रंगों के साथ खुशियों की बौछार है होली।

शिकवे गिले को छोड़ धो के मैल दिलों के-

बस दिल से दिल मिलाने का त्योहार है होली।


नीला, हरा, गुलाबी, पीला, लाल लगेगा।

जमके सभी के गालों पर गुलाल लगेगा।

खिलने लगेंगे इंद्रधनुष से सभी चेहरे-

मत पूछ देखने में क्या कमाल लगेगा।


हुड़दंग, छेड़छाड़ है मस्ती उमंग है।

रसरंग में डूबी हुई दिल की तरंग है।

बौराया सा है झूम रहा आज हर समां-

लगता है हवाओं में घुली जैसे भंग है।


रंगों की तरह ज़िन्दगी अपनी बनाइए।

जिस पर भी सजें अपनी असर छोड़ जाइए।

भर दीजिए उदासियों में प्यार की महक-

चेहरे पे हंसी बनके सब के मुस्कुराइए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama