Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

हँसो और हँसाओ

हँसो और हँसाओ

1 min
289


मुश्किलें इतनी भी नहीं कि  

हम हँस न सके 

मुश्किलें इतनी भी नहीं  कि  

हम प्यार भरी  बातें  न कर सके। 


दिक्कत तो तब होती है जब

अपने ही अपना साथ न दे 

दुखी मन तब होता है जब

इस दुनिया में कोई अपना न मिल सके। 


मुश्किलें इतनी भी नहीं कि

जीवन जी न सके 

मुश्किलें इतनी भी नहीं कि

किसी और की तकलीफ बाँट न सके। 


जीना भी क्या जीना

गम और उदासी के साथ 

प्यार से तो देखो ज़रा फिर कहना  

कैसे यहाँ साथी बन न सके। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama