STORYMIRROR

मेरी ज़िन्दगी की सफ़र

मेरी ज़िन्दगी की सफ़र

1 min
340


खड़े है आज़ ज़िंदगी के उस मुक़ाम पे 

हाथ में ख़ुशी की छड़ी और 

आँखों में गम के आंसू लिए 

पीछे मुड़ के देखता हूँ

अपने ज़िंदगी की सफ़र 

तो देखता हूँ थोड़ी ख़ुशी

तो ग़म है बेशुमार 


ज़िंदगी की अब तक के सफर में 

पाया तो पाया सिर्फ 

अपने लिए बन ख़ुदग़र्ज़ 

खोया मैंने अपनों का साथ 

जो रह गया है मेरे फ़ोन में

बनके कांटेक्ट नंबर मात्र


घर है, घरवाले भी है,

नहीं है तो केवल 

उनके साथ,

चंद पल बिताने का समय 

कोई लौटा दे मेरे ज़िन्दगी के बीते वो पल 

लौट के, फिर हो जाऊँ अपनों के संग 


Rate this content
Log in