हमेशा
हमेशा
हमेशा मेरे साथ ही ऐसा क्यूँ होता है
जमाना हंसता है और मेरा दिल रोता है।।
हमेशा मेरी जिन्दगी मे उतार- चढ़ाव आते हैं
लेकिन मेरे साथ देते हैं जो लोग वो अचानक
छोड़ कर चले जाते हैं।।
मै सोचती हूँ हमेशा दुनिया बनाने वाले
क्या सोचकर तूने इन्सान बनाया।
हंसाने वाला काम रोने वाला ज्यादा गिनवाया ।
हमेशा हंसने वाला इन्सान रोता है जरुर।
ये नियम किसने बनाया रोते हुए को
क्यूँ नहीं किसी ने चुप करवाया।
हमेशा मेरे साथ ऐसा क्यूँ हुआ
जब रोना आया तो किसी ने गले लगाकर
चुप भी नहीं करवाया।
