रंग बरसे !
रंग बरसे !
1 min
176
रंग बरसते रहे जिंदगी में सदा
कि हम सबको खुशियाँ बांटते रहे सदा
होली के रंग होते हैं लाल, पीले, हरे, गुलाबी
ये रंग सबको देते हैं मन की खुशहाली
होली का त्योहार सबको अपने रंग में रंग लेता है इस तरह
जैसे दुश्मनों पर दोस्ती का रंग आ जाता है उस तरह
होली का त्योहार है ही ऐसा रंग
बरसाता है प्यार का
मन को मोह लेता हो जैसा
गुजिया है मन को भाती
कितना भी खा लो मन से नहीं हट पाती
कामना यही करते हैं दोस्तों जिंदगी आपकी हमेशा रंगीन बने रहे
रंग बरसाते रहे आपकी जिंदगी में
और खुशहाली बनी रहे।
