सतरंगी पल
सतरंगी पल
1 min
152
सतरंगी पल यानी जीवन में सात रंग
यानी सात रंगों का मेला
जिसने जीवन को बना दिया बड़ा ही अलबेला
सात रंग में सात रंग संजोए हमने
सपनों की इस दुनिया में
लेकिन कहीं खो गए अपने
जीवन में उत्साह भरते हैं ये रंग
इनके साथ जीवन जीने का आता है आनंद
आओ मिलकर खेले
सात रंगों की होली
बचपन जवानी बुढ़ापे की टोली
