STORYMIRROR

Shafali Gupta

Others

4.0  

Shafali Gupta

Others

सतरंगी पल

सतरंगी पल

1 min
162


सतरंगी पल यानी जीवन में सात रंग 

यानी सात रंगों का मेला 

जिसने जीवन को बना दिया बड़ा ही अलबेला 

सात रंग में सात रंग संजोए हमने 

सपनों की इस दुनिया में 

लेकिन कहीं खो गए अपने 

जीवन में उत्साह भरते हैं ये रंग 

इनके साथ जीवन जीने का आता है आनंद 

आओ मिलकर खेले 

सात रंगों की होली 

बचपन जवानी बुढ़ापे की टोली 


Rate this content
Log in