समय का चक्र
समय का चक्र
समय - समय की बात है , समय बड़ा बलवान
समय कब बदल जाये जान जान पाए इंसान
समय का चक्र जब चलता है तो राजा को बनाए रंक
और रंक को बनाए राजा , समय के बुरे चक्र से
जो बाहर निकल आए वो दुनिया में बजाय
अपनी शान का बाजा , समय में वो ताकत है जो
ज़ख्मों को भरने में मदद करता है समय के सहारे ही
इंसान गिरता है , और फिर उठकर चलता है
समय सिखाता है अपने और पराये मे फर्क़
समय अच्छा हो तो पराये भी आपने बन जाये है
और समय बुरा हो तो अपने भी दूर चले जाये है ।
