बालिका शिक्षा
बालिका शिक्षा
जब तक नारी ने नारी की व्यथा न जानी
आधुनिक युग मे भी न्याय न पाएगी
बालिका बेचारी।
शिक्षित समाज मे बालिका का भूण्र रूप मे
नाश करने वालो।
तुम्हारी माँ , बहन , भाभी भी अवतार है
देवी स्वरूप।
बालिका के जन्म से उसके सर्वांगीण विकास मे
शिक्षा बहुत अनमोल।
शिक्षित परिवेश मे नारी की अवहेलना ना की
जाएगी। ।
जब बालिका का शिक्षा पर और बालक का संस्कारों
पर अधिकार होगा।
स्वस्थ्य परिवेश, समृद्ध समाज मे नारी सुरक्षित रहेगी।
समाज मे लज्जित घृणित कोई कार्य न बालिकाओं
के साथ होगा।
शिक्षा और सुरक्षा हेतु ज्ञान का
सृजन बालिका ओ
मे बहुत जरूरी।
बालिका हर क्षेत्र मे होगी सबसे आगे।
समाज मे शिक्षा का महत्व अनमोल
घर घर मे शुद्ध विचारो की जब फसले लहराये
बालक बालिका शिक्षित होकर देश के भविष्य को
सुनहरा इतिहास बनाये।
शिक्षा महत्वपूर्ण उस दिन होगी।
जब बालिका शिक्षित होकर देश की उन्नतिशील
व्यवस्था को गौरान्वित कर देश का नाम
विश्व के श्रेष्ठ शिखर पर विजय का पंचम लहराये गी।
मस्तिष्क मे शुद्ध भावनाओं का संचार होगा।
मर्यादा का पालन यदि सरोकार होगा।
समाज मे बालिका और नारी शिक्षित होगी।
मेरे भारत का सपना तभी साकार होगा।