हमारा प्यार
हमारा प्यार
कभी न हुयी हो ऐसी बौछार होगी
हमारे प्यार की हर जगह बात होगी
जब प्यार के अफ़साने लिखे जायेंगे
हमारा प्यार याद किया जायेगा
क्या प्यार किया था इन लोगों ने
एक दूजे के होके भी बेगाने थे
नहीं होती थी कोई मुलाक़ात
नहीं होता थी कोई वार्तालाप
फिर भी एक दूजे के दीवाने थे।

