STORYMIRROR

Anumeha Rao

Abstract

3  

Anumeha Rao

Abstract

हम

हम

1 min
236

अंदाज़ा भी नहीं होगा तुम्हे, 

बातें तुम्हारी जब,

कांटें की तरह चुभती हैं,

कितनी तकलीफ सहन

करके भी,

हम खुशी का नकाब पहनना नहीं भूलते,

तुम्हारे शब्दों की गूंज दिल में होती है,

जहेन में तूफान ऐसा होता

है, फिर भी धूप की किरण,

बिछाए रहते हैं,

समझ नहीं पाते खुद को, की ये रूकावटे कैसी हैं?

दिल थम जाता है,

और खुशी भी रुठ जाती है,

हताश मन है,

फिर भी ये सजवाटे कैसी हैं?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract