STORYMIRROR

Anumeha Rao

Abstract

4  

Anumeha Rao

Abstract

बस इतनी सी बात है

बस इतनी सी बात है

1 min
460

इतना आसान नहीं है,

दिल की बातो को,

काग़ज़ के पन्नो पर लिखना,

मन के हर ज़ख़्म, हर पलों को

याद करना,


कभी एहसास होता है,

पर शब्द नहीं मिलते,

और जब शब्द रहते है,

तब ह्रदय की बात उकेरने की,

चाहत नहीं होती,


नहीं होता,

अश्कों की धारा को रोक पाना

नहीं हो पाता,

किसी ऐसे दर्द को महसूस करना,

जो हमारा है नहीं,


फिर भी ज़ख़्म हम पे ही है,

इस दिमाग और दिल के बीच,

ऐसी जंग छिड़ी रहती है,

मुश्किल हो जाता है,


की लिखना क्या चाहते हैं,

और लिख क्या लेते है,

हर किसी में इतनी ताकत नहीं,

जो अपने उस एहसास को,


स्याही से लिख सके,

इतना भी आसान नहीं है,

मन की बातो को कुरेदना

और तुम कहते हो,

बस इतनी सी बात है ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract