अचानक
अचानक
1 min
138
अचानक याद आया
वो बिता हुआ दिन,
कोई खास चला गया,
दे के आंखों में आंसू रात दिन,
सोचा नहीं की जीयेंगे कैसे
हम सब उनके बिन,
जिंदगी भी रूठ गई,
सुकून लिया छीन,
यादों की रातें होती है,
और आंखों से सागर गिरते है,
जब याद आता है वो दिन,
हम फूट फूट के रोते हैं
