STORYMIRROR

RAJNI SHARMA

Abstract Inspirational

4  

RAJNI SHARMA

Abstract Inspirational

माँ का आशीर्वाद

माँ का आशीर्वाद

1 min
246

ना कोई आडंबर है , ना कोई श्रृंगार,

हृदय है पवित्र, मन में है प्यार अपार,

हर जन मन को लुभाता है ममता का,         

 सादगी भरा कुदरती निस्वार्थ दुलार।। 


माँ की ममतामई छवि की प्रेममयी छैया,       

तन - मन से हर क्षण टपकता नेह स्नेह,

जहाँ में अमूल्य धरोहर सा माँ का आँचल,

समाहित रहता उसका अनन्य प्रेम निश्चल।।


वो उसके हाथों को चिरस्थाई सरसराहटें,

सरिता की कल-कल करती धाराओं सी,

अनुपम अद्भुत निराली हैं उसकी आशाएँ,

नित निज अंग-प्रत्यंग सादगी की मिसाल।।


अनोखा सुखद अनुभव मैया का एहसास,

भोली मूरत नैनों में रची बसी उसकी श्वास,

जैसे कोई सहज सरल नैसर्गिक सौंदर्य हो,

कुदरती खूबसूरत सा होता माँ का आशीर्वाद।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract