STORYMIRROR

हम दिल से दूर चले

हम दिल से दूर चले

1 min
4.9K


हो मगरूर चले,

हम दिल से दूर चले,

हम दिल से दूर चले !


यादों में जज्बातों में,

नाम को रख कर बातों में,

कर मशहूर चले,

हम दिल से दूर चले,

हम दिल से दूर चले !


भूलों में अहसासों में,

रखकर अपनी साँसों में,

हो मदहोश चले,

हम दिल से दूर चले,

हम दिल से दूर चले !


अधरों में अरू आँखों में,

बस करके कुछ यादों में,

हम आँसू बन निकले,

नयन से दूर चले,

हम दिल से दूर चले,

हम दिल से दूर चले !


कविताओं में आशाओं में,

सन्नाटे की भाषाओं में,

घबराहट घोल चले,

हम दिल से दूर चले,

हम दिल से दूर चले !


रातों में अरू बातों में,

मिली हुई सौगातों में,

कर खुशियाँ दफ्न चले,

खुदको भूल चले,

हम दिल से दूर चले,

हम दिल से दूर चले !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama