STORYMIRROR

Kusum Sankhala _"Kridha"

Tragedy

4  

Kusum Sankhala _"Kridha"

Tragedy

हिस्सा

हिस्सा

1 min
187

घर में चल रहा था बटवारा ,

मां चुप चाप देख रहीं थीं 

सब कुछ बंटा जा रहा था ,

फिर भी सोच में खड़ी थीं

बट गया जब सब कुछ ,

अब उसकी बारी थी ,


सोच रही थीं वो ,

मै किस हिस्से में आऊंगी,

सब जब निकल रहे थे ,

मां ने टोका सब बच्चो को,

पूछा उनसे एक सवाल कि

 

मैं किसके हिस्से आऊंगी

मैं अब कहाँ रहूंगी ,

सब देख रहे थे एक दूसरे को ,

घर में खामोशी सी छा गई थी

घर में खामोशी सी छा गई थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy