A World Without Technology
A World Without Technology
हाथ में मोबाइल की जगह,
दिलो में जज़्बात चाहिए,
थोड़ा टेक्नोलॉजी से दूरी चाहिए,
मुझे फिर वही ज़माना चाहिए,
पास में बैठ कर हँसता हुआ परिवार चाहिए,
ना रील्स के लिए लाइक , ना विडियोज पे कॉमेंट चाहिए,
दादी - नानी की कहानियां उनकी जुबानी चाहिए,
छोटे बच्चे हो या बड़े बुजुर्ग हो,
हाथो में किताबो का पिटारा चाहिए,
वो सबके घर में जाके मिलना चाहिए,
नही सिर्फ़ मेसेजेस की बधाई चाहिए,
थोड़ा टेक्नोलॉजी से दूरी चाहिए,
मुझे फिर वही ज़माना चाहिए,
कोई दुर्घटना होने पर हाथ देने वाला चाहिए,
ना की उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पे वायरल करने वाला चाहिए,
किसी के बहन की , किसी बच्चे की इज्जत करने वाला चाहिए
ना की उसका फेक विडियोज बनाके उसको बदनाम करने वाला चाहिए,
पैसा थोड़ा ही हो तो चलेगा,
ठगी वाले रास्ते से दूरी चाहिए,
कही बैठ के जिदंगी में मुझे भी थोड़ी शांति चाहिए,
बिना मतलब के रिश्ते चाहिए,
नशा करने की सुविधा देने वाली टेकलॉजी से दूरी चाहिए,
मुझे फिर वही ज़माना चाहिए,
थोड़ा टेक्नोलॉजी से दूरी चाहिए,
माना की टेक्नोलॉजी ने जीना आसान कर दिया हैं हमारा ,
फिर भी थोडी दूरी होनी चाहिए,
जो उपयोग करने के लिए बनाया गया था,
उसका दुरुपयोग नही होना चाहिए,
जिंदगी के कुछ पल तस्वीरों और सेल्फी में
नहीं किसी की यादों में होना चाहिए,
मुझे फिर वही ज़माना चाहिए,
थोड़ा टेक्नोलॉजी से दूरी चाहिए,
"समाप्त"
